लखनऊ। हिंदी नहीं पढ़ पाने के कारण छात्रा ने लगाई फांसी

आँखों देखी
2 Min Read

लखनऊ में 8वीं की छात्रा (13) ने फांसी लगाकर सुसाइड कर ली। पड़ोसी ने छात्रा को फंदे से लटका देख मां को घटना की जानकारी दी। घर पहुंचीं मां ने बेटी को फंदे से उतारा और लोकबंधु अस्पताल ले गईं, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया। किला चौकी इंचार्ज प्रवेंद्र सिंह ने बताया कि दार्जिलिंग की रहने वाली छात्रा दीया ने कमरे में फांसी लगा ली। जिससे उसकी मौत हो गई। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

हिंदी नहीं पढ़ पाने के कारण छात्रा डिप्रेशन में थी।
हिंदी नहीं पढ़ पाने के कारण छात्रा डिप्रेशन में थी।

मां सिक्योरिटी कंपनी में करती है काम

दीया की मां निमाकिट ने बताया, वह एक निजी सिक्योरिटी कंपनी में काम करती हैं। दीया को हिंदी भाषा समझने में परेशानी हो रही थी, जिससे वह अपनी पढ़ाई में भी ठीक से ध्यान नहीं दे पा रही थी। वह तनाव में थी।

पांच महीने पहले लखनऊ में हुई थी शिफ्ट

पांच महीने पहले ही निमाकिट अपनी छोटी बेटी दीया के साथ लखनऊ शिफ्ट हुई थीं। वह रुचि खंड, आशियाना में किराए के मकान में रह रही थीं। दीया का एक निजी स्कूल में दाखिला कराया था। लेकिन वह बाकी बच्चों से घुलमिल नहीं पा रही थी।

बुधवार सुबह निमाकिट ड्यूटी पर चली गई थी। दोपहर में दीया ने फांसी के फंदे से लटककर जान दे दी। दीया के पिता निर्मल और बड़ी बहन दार्जिलिंग में ही रहते हैं।

दार्जिलिंग रवाना हुआ परिवार

जानकारी के मुताबिक मृतका दीया का परिवार लखनऊ से दार्जिलिंग के लिए रवाना हो चुका है। मृतका की मां इस घटना से काफी आहत दिखी और उनके आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे।

Share This Article