लखनऊ: सीएम योगी के काफिले की गाड़ी पलटी, 5 पुलिसकर्मियों सहित 11 घायल

Manoj Kumar
2 Min Read

उत्तर प्रदेश: गोसाईगंज के अर्जुनगंज में शनिवार शाम लगभग 8:30 बजे सीएम योगी आदित्यनाथ के काफिले के आगे रूट को क्लियर करते चल रहे एंटी डेमो वाहन का एक पहिया कुत्ते पर चढ़ गया। जिससे वाहन अनियंत्रित होकर एक के बाद एक दो कारों से टकरा गया। हादसे में 6 जवानों समेत 11 लोग घायल हो गए। घायलों में को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया। प्रमुख सचिव ग्रह संजय प्रसाद और डीजीपी प्रशांत कुमार भी मौके पर मौजूद हैं।

जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फ्लीट शनिवार रात करीब 8:30 बजे अमौसी एयरपोर्ट से आ रही थी। 
फ्लीट में शामिल एंटी डेमो गाड़ी सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र के आहमामऊ के पास पहुंची तो अचानक सामने एक कुत्ता आ गया। जिसे बचाने के चक्कर में डेमो वाहन पलट गया और बगल में खड़ी एक कार से टकरा गया। बताया जा रहा है कि कार में बच्चे भी बैठे थे. जो हादसे में घायल हुए हैं. बहरहाल सभी को सिविल अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. बताया जा रहा है कि फ्लीट के वाहनों की रफ्तार काफी तेज थी. इसी कारण वाहन के आगे अचानक कुत्ता आने की वजह से वाहन नियंत्रित नहीं किया जा सका।


बताया गया कि सीएम की फ्लीट की गाड़ी में मौजूद एक पुलिसकर्मी की हालत गंभीर है। जिसे ट्रामा सेंटर के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। पुलिसकर्मी के सिर में गंभीर चोट आई है। ‌अन्य घायलों का इलाज सिविल अस्पताल में किया जा रहा है। सिविल अस्पताल में प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद, डीजीपी उत्तर प्रदेश प्रशांत कुमार सहित लखनऊ कमिश्नर, डीएम लखनऊ समेत तमाम आला अधिकारी मौजूद हैं। इस हादसे को लेकर जानकारी देते हुए ज्वाइंट सीपी उपेंद्र अग्रवाल ने बताया कि कुल 11 लोग घायल हुए हैं. इसमें 5 पुलिस के जवान और 6 आम नागरिक शामिल हैं। सभी को प्राथमिक केंद्र से केजीएमसी और लोहिया अस्पताल में शिफ्ट किया गया है।

Share This Article