कैराना। प्रदेश सरकार व प्रशासन के समर्थन में उतरा हिन्दू संगठन

कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाली दुकानों व ठेला-खोमचा संचालकों को अपने नाम सम्बन्धी बोर्ड लगाए जाने के प्रकरण में एसडीएम को सौंपा चार सूत्रीय ज्ञापन

आँखों देखी
2 Min Read

कैराना। कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाली दुकानों एवं ठेला-खोमचा संचालकों को अपने नाम का बोर्ड लगाए जाने सम्बन्धी प्रदेश सरकार के आदेश के समर्थन में हिन्दू संगठन भी उतर आया है। प्रकरण के सम्बंध में अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित एक चार सूत्रीय ज्ञापन-पत्र एसडीएम कैराना को सौंपा है।

शनिवार को अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ता तहसील मुख्यालय पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित एक ज्ञापन-पत्र एसडीएम कैराना स्वप्निल कुमार यादव को सौंपा। बताया कि राज्य सरकार ने पूरे प्रदेश में कांवड़ मार्ग पर स्थित दुकानों एवं ठेला-खोमचा संचालकों को अपने नाम का बोर्ड लगाए जाने सम्बन्धी आदेश जारी किए है।

यह एक साहसिक कदम है, जिसका अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल पूरी तरह से स्वागत व समर्थन करता है। कांवड़ियों की सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रदेश सरकार का यह निर्णय अत्यंत आवश्यक है। ज्ञापन-पत्र में सरकार के निर्णय को पूरे प्रदेश में स्थायी रूप से लागू करने, कांवड़ यात्रा में शामिल बच्चों, बुजुर्गों एवं महिलाओं के लिए अलग व्यवस्था करने तथा श्रावण मास के धार्मिक महत्व के मद्देनजर अंडा, मांस की दुकानें पूर्ण रूप से बंद रखे जाने की मांग की गई है। इस दौरान रोहित बजरंगी, गुरदास रोहिल्ला, वंश सैनी, अमित सैनी, अरुण सैनी, आकाश आदि मौजूद रहे।

 

संवाददाता-सलीम फारूकी

Share This Article