उत्तर प्रदेश: कानपुर जिले के घाटमपुर इलाके में तीर्थयात्रियों से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली के पलट जाने से 25 लोगों को मौत हो गई जबकि दो दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। ये सभी लोग बच्चे का मुंडन कराकर उन्नाव के चंद्रिका देवी मंदिर से लौट रहे थे। प्रशासन से सभी आलाधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है।
जानकारी के मुताबिक, कोरथा गांव के राजू निषाद शनिवार को अपने एक साल के बेटे का मुंडन संस्कार कराने के लिए परिवार और रिश्तेदारों के लगभग 40 – 45 लोगों को एक ट्रैक्टर ट्राली से उन्नाव के बक्सर स्थित चंद्रिका देवी मंदिर में मुंडन कराने गए थे। शनिवार रात को वहां से लौटते समय साढ़ और गंभीरपुर गांव के बीच ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर तालाब में पलट गई। जिसमे ट्रॉली में सवार सभी लोग तालाब में डूब गए। रात नौ बजे तक पुलिस ने 22 शवों को निकाल लिया वही तीन लोगों ने अस्पताल में दम तोड दिया। अभी तक भी तालाब में डूबे लोगो की तलाश जारी है।जिस कारण मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर में हुए इस भीषण सड़क हादसे पर पर गहरा दुख जताते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री योगी खुद राहत कार्य की खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं। उन्होंने जिलाधिकारी व पुलिस आलाधिकारियों को युद्धस्तर पर राहत कार्य कराने तथा घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, ‘कानपुर में ट्रैक्टर-ट्राली दुर्घटना से व्यथित हूं. मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं, जिन्होंने अपनों को खोया है। स्थानीय प्रशासन प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों के लिए 50 हजार रुपये की सहायत राशि का ऐलान किया है