कैराना। साइकिल पर सवार होकर शादी समारोह से घर लौट रहे एक तेरह वर्षीय किशोर की तेज रफ्तार रोडवेज बस की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई। हादसे से मृतक किशोर के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
मंगलवार को कस्बे के मोहल्ला दरबारखुर्द रेतेवाला निवासी नफीस का 13 वर्षीय पुत्र जैद मुख्य पानीपत-शामली मार्ग पर स्थित एक बैंकेट हॉल में परिवार के लोगो के साथ शादी की दावत में गया था।
दोपहर करीब दो बजे दावत के बाद किशोर अपनी साइकिल से घर वापिस लौट रहा था। इसी दौरान बैंकेट हॉल के सामने ही साइकिल सवार किशोर अचानक पानीपत की ओर से आई यूपी रोडवेज की एक तेज रफ्तार बस की चपेट में आ गया। बस की चपेट में आकर किशोर बुरी तरह से घायल हो गया। राहगीरों की सहायता से हादसे में घायल किशोर को कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। किशोर की मौत की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
घटना से उनका रो-रोकर बुरा हाल था। बाद में पुलिस ने मृतक किशोर के शव को पंचायतनामा भरने के पश्चात पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक किशोर का पिता फेरी लगाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करता है। रोडवेज बस व आरोपी चालक पुलिस हिरासत में बताए गए है। वहीं, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह रावत का कहना है कि घटना के सम्बंध में तहरीर प्राप्त नही हुई है। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज करके अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।
संवाददाता- सलीम फारूकी