कैराना: हापुड़ में पुलिस व अधिवक्ताओं के विवाद में पुलिस के द्वारा लाठीचार्ज करने पर घायल हुए पंद्रह अधिवक्ताओं के विरोध में कैराना के अधिवक्ताओं सड़कों पर मार्च निकाला और जमकर प्रदेश सरकार व पुलिस विभाग के खिलाफ नारेबाजी की गई। इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा गया।
बुधवार को बार एसोसिएशन कैराना की एक आवश्यक बैठक बार भवन में अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता व महासचिव आलोक चौहान के संचालन में आयोजित की गई। बैठक में बताया गया कि प्रदेश में लगातार कानून व्यवस्था बिगड़ती जारही है।
वही पुलिस प्रशासन लगातार शासन को बदनाम करने की मंसा से आम जनता का उत्पीड़न कर रहा है। पुलिस प्रशासन के इस आचरण से उत्तर प्रदेश के अधिवक्ता भी अछूते नहीं रहें है। जिसके समर्थन में पश्चिमी उप्र के समस्त अधिवक्तागण हड़ताल पर रहकर समर्थन किया गया है। इसके बाद अधिवक्ताओं ने हड़ताल पर रहने का निर्णय लेते हुए विरोध मार्च नगर के मुख्यमार्ग पर निकाला और कचहरी परिसर से नारेबाजी करते हुए तहसील मुख्यालय पर पहुंचे।
जहां उन्होंने एसडीएम स्वप्निल यादव को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया कि हापुड़ में अधिवक्ताओं द्वारा किए जारहे शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर सीओ हापुड़ व प्रभारी निरीक्षक हापुड़ द्वारा अपना वर्चस्व स्थापित करने के लिए बर्बरता पूर्ण लाठी चार्ज किया गया। जिसमें काफी अधिवक्ता गम्भीर रूप से घायल हो गए। अधिवक्ताओं के साथ हुई घटना का राजफाश नहीं किया गया। जिस कारण प्रदेश के अधिवक्ता आहत है। कहा है कि अधिवक्ता समाज आजादी के पूर्व से ही देश के विकास में एंव स्वतंत्रता में सक्रिय भागीदार रहा है।