कैराना।पत्रकार संगठन कैराना की सामान्य बैठक आयोजित

आँखों देखी
2 Min Read

कैराना। पत्रकार संगठन कैराना की सामान्य बैठक चौधरी सिताब सिंह मार्किट में स्थित संगठन कार्यालय पर आयोजित की गई, जिसमें राष्ट्र एवं समाजहित से जुड़ी पत्रकारिता के संकल्प को दोहराया गया। इस दौरान वर्ष-2025 के लिए संगठन के भावी अध्यक्ष के नाम पर भी गहन विचार-विमर्श किया गया।

बुधवार को पत्रकार संगठन कैराना की सामान्य बैठक कस्बे के मुख्य पानीपत-शामली मार्ग पर केनरा बैंक शाखा के निकट चौधरी सिताब सिंह मार्किट में स्थित संगठन के कार्यालय पर आहूत की गई, जिसकी अध्यक्षता संगठन अध्यक्ष सुधीर चौधरी तथा वरिष्ठ पत्रकार मेहराब चौधरी व सुनील धीमान ने संयुक्त रूप से की। बैठक के दौरान समाज व राष्ट्रहित से जुड़ी पत्रकारिता के संकल्प को दोहराया गया। इसके अलावा संगठन से जुड़े पत्रकार बन्धुओं के हितों पर भी चर्चा की गई। इस दौरान पत्रकार संगठन कैराना के वर्ष-2025 के भावी अध्यक्ष के बारे में भी गहनता से विचार मंथन किया गया।

संगठन के पत्रकारों की अगली बैठक आगामी 25 दिसंबर को आयोजित की जाएगी, जिसमें वर्ष-2025 के लिए संगठन के नए अध्यक्ष के नाम की घोषणा की जाएगी। बैठक का सफल संचालन वरिष्ठ पत्रकार अंसार सिद्दीकी ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार यूसुफ त्यागी, मेहरबान अली कैरानवी, एम. इकबाल हसन, सलीम फारूकी, सलीम चौधरी, अहसान सैफी, महताब शानू, संदीप इन्सां, सन्नी गर्ग, इरफान चौधरी, दीपक बालान, वाजिद अली, फिरोज खान, अलताफ चौधरी, पुनीत गोयल, फारूक फरीदी, स्वदेश चौधरी, देवराज चौहान आदि उपस्थित रहे।

सलीम फारूकी- संवाददाता

Share This Article