कैराना। बाइक सवार दम्पत्ति को डंपर ने मारी टक्कर, पति की मौत, पत्नी गंभीर

2 Min Read

कैराना। दावत में शामिल होकर घर वापिस लौट रहे बाइक सवार दम्पत्ति को रॉंग साइड से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि मृतक की पत्नी गम्भीर रूप से घायल हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराने के साथ ही मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मंगलवार देर रात्रि शाहिद उर्फ पप्पन(50) निवासी सलेक विहार कॉलोनी शामली अपनी पत्नी ख्वाजा उर्फ मानों के साथ कैराना से दावत में शामिल होकर बाइक से घर वापिस लौट रहे थे। जैसे ही वह नेशनल हाइवे-709एड़ी पर स्थित गोल्ड कीज पब्लिक स्कूल के निकट पहुंचे, तभी रॉंग साइड आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार शाहिद उर्फ पप्पन की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि बाइक पर पीछे बैठी उसकी पत्नी गम्भीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद आरोपी चालक डंपर समेत मौके से फरार हो गया। मामले की सूचना पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह रावत व किला गेट चौकी प्रभारी एसआई आनंद यादव पुलिस टीम के साथ में मौके पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने हादसे में घायल महिला को उपचार हेतु अस्पताल में भिजवाया। बाद में पुलिस ने पंचायतनामा की प्रक्रिया पूर्ण करके मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि घटना को अंजाम देने वाले वाहन की पहचान के लिए हाइवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। तहरीर प्राप्त होते ही मुकदमा दर्ज करके अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

सलीम फारूकी‚ संवादाता

Share This Article
Exit mobile version