हापुड़ थाना गढ़मुक्तेश्वर में रविवार की रात मेरठ रोड पर गांव नानपुर के निकट दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत में एक बाइक सवार किठौर निवासी शबनम (45 वर्ष) और उनके बेटे फैज उर्फ भूरा (करीब 17 वर्ष) की मौत हो गई। मृतका के पति वाहिद का गंभीर हालत में मेरठ के अस्पताल में उपचार चल रहा है। हादसे में दूसरी बाइक पर सवार युवक भी घायल हुआ है।
जानकारी के अनुसार जनपद मेरठ के कस्बा किठौर निवासी वाहिद मेरठ में किराये की दुकान लेकर बढ़ई का काम करते हैं। वाहिद रविवार को अपनी पत्नी शबनम और बेटे फैज के साथ बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव चांदनेर में अपने बड़े भाई अब्दुल सलाम के बेटे की शादी में शामिल होने गए थे। तीनों रविवार की रात बाइक पर सवार होकर किठौर लौट रहे थे।
मेरठ रोड पर गांव नानपुर के निकट तेज रफ्तार बाइक आ गई, बचाने के चक्कर में वाहिद नियंंत्रण खो बैठे। उनकी बाइक सामने से आ रही नईम निवासी गांव कालंद, सरधना मेरठ की बाइक से टकरा गई। घटना में वाहिद, शबनम, फैज और नईम घायल हो गए। उपचार के दौरान शबनम और फैज की मौत हो गई। वहीं वाहिद को गंभीर हालत में मेरठ के लिए रेफर कर दिया।
राजकुमार शर्मा- संवादाता