यूपी विधानसभा में भारी हंगामा, सपा विधायक अतुल प्रधान पूरे सत्र के लिए निष्कासित

3 Min Read

UP Assembly News: उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान बुधवार को भारी हंगामा हुआ. बात इतनी बढ़ गई कि समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान को पूरे सत्र के लिए निष्कासित कर दिया गया है. सदन मे भारी हंगामे के बाद सपा विधायक अतुल प्रधान को स्पीकर ने सदन से बाहर निकलने का आदेश दिया और पूरे सत्र के लिए बाहर निकाला.

इस पूरे वाकये पर सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि योगी सरकार के मंत्री ने ही हमारे सदस्य पर आपतिजनक शब्दों का प्रयोग किया और विधानसभा अध्यक्ष ने जो अतुल के ख़िलाफ़ करवाई की है उसका हम विरोध करते हैं. उधर, सदन अभी भी इस हंगामे के बाद स्थगित है.

बता दें दोपहर 1:55 पर हंगामा हुआ और दो बजे के लगभग अध्यक्ष सतीश महाना ने अतुल को सदन से बाहर जाने का आदेश ने दिया. इस बीच विधानसभा में भारी हंगामा हो गया. समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान को मार्शल अपने साथ ले गए.

दरअसल, स्वास्थ्य के मुद्दे पर सदन में आज बहस चल रही थी. तकरार बढ़ने लगी थी. इसी दौरान अतुल और राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण में कहा सुनी बढ़ने लगी. स्पीकर ने दखल दिया लेकिन हंगामा जारी रहा. बाद में स्पीकर ने विधायक अतुल प्रधान को पूरे सत्र के लिए निष्कासित कर दिया. इसके बाद से यूपी विधानसभा के भीतर और बाहर माहौल गर्म है.

घटना पर क्या बोली बीजेपी?
इस घटना क्रम पर यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा – समाजवादी पार्टी का हाल बेहाल है. 27 का सत्ताधीश बनने का सपना उनका टूट गया है ,अब 2047 तक का रास्ता बंद हो गया है. उनको मौका नहीं मिलेगा इसलिए अब वह सदन नहीं चलने दे रहे हैं. सदन के अंदर अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. जनता उनकी यह हरकत देख रही है. लोकसभा चुनाव में झूठ बोलकर जो विजय उन्होंने अर्जित की थी उसके बाद वे विधानसभा के उपचुनाव में चारों खाने चित हो गए. अब 2047 तक का रास्ता बंद हो गया है. बौखलाहट में सदन के अंदर नियमों के विरुद्ध अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. यह जनता भी देख रही है और सदन भी देख रहा है.

Share This Article
Exit mobile version