हरदोई: घर में लगी आग से दो मासूमों की जिंदा जलकर मौत, सूचना पर भी नहीं पहुंची दमकल की गाड़ी

Manoj Kumar
2 Min Read
#image_title

संवाददाता: शमसुद्दीन

जला हुआ सामान

उत्तर प्रदेश: हरदोई जिले के हरपालपुर थाना क्षेत्र के मखाई पुरवा गांव में चूल्हे की चिंगारी से लगी आग में दो मासूम बच्चों की जिंदा जलकर मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे इलाके में मातम छा गया है। सूचना के बाद भी मौके पर दमकल की टीम नहीं पहुंच सकी। इससे ग्रामीणों में आक्रोश है।घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बच्चों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

झोपड़ी में लगी आग

मिली जानकारी के अनुसार, हरपालपुर थाना क्षेत्र के मखाई पुरवा गांव निवासी तेजराम की पत्नी ने शुक्रवार की सुबह खाना बनाने के लिए चूल्हा जलाया। उसके बाद शौच करने के लिए चली गई। वहीं, परिवार के अन्य लोग खेतों पर काम करने के लिए चले गए थे। इस दौरान घर में सिर्फ तेजराम का बेटा ज्ञानेंद्र (5) और बेटी नन्हीं (3) मौजूद थे। अचानक चूल्हे से निकली चिंगारी झोपड़ी में आग लग गई। देखते ही देखते पूरी झोपड़ी को आग ने अपने आगोश में ले लिया। इससे घर के अंदर मौजूद मासूम ज्ञानेंद्र व नन्ही की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई।

विलाप करते परिजन

आग की लपटों को देखकर शौच करने गई मासूमों की मां ने शोर मचाया। इसके बाद गांव के लोगों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। दमकल विभाग को सूचना दी गई, लेकिन मौके पर दमकल विभाग की टीम नहीं पहुंच सकी। इस अग्निकांड को लेकर पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। आक्रोशित ग्रामीणों ने दमकल विभाग पर नाराजगी जताई है। जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply