हरदोई: खाना बनाते वक्त गैस सिलेंडर फटने से घर में लगी आग, हुआ लाखों का नुकसान

Manoj Kumar
1 Min Read
#image_title

संवाददाता: शमशुद्दीन खान

हरदोई: सांडी ब्लाक थाना क्षेत्र हरपालपुर के अंतर्गत ग्राम मेहता पुर में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर फटने से आग लग गई इससे लगभग लाखों रुपए का नुकसान होना बताया जा रहा है

प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव हरपालपुर निवासी मोहम्मद हाशिम पुत्र युसूफ खान के यहां शनिवार कि सुबह लगभग 10:00 बजे खाना बनाने का कार्य चल रहा था। अचानक गैस सिलेंडर फट गया जिससे सारे घर में आग फैल गई। आग लगने से घर का सारा सामान जलकर राख हो गया।

पीड़ित मोहम्मद हाशिम ने बताया कि सिलेंडर फटने से घर की दीवार लिंटर चटक गए इससे उसका भारी नुकसान हुआ है। साथ ही बताया कि घर में रखें जेवरात जिसमें एक हार, मंगलसूत्र, सोने की चूड़ी, पायल समेत सोने व चांदी का लगभग डेढ़ लाख रुपए का नुकसान होना बताया। सिलेंडर फटने से इनवर्टर बैटरी सौर ऊर्जा प्लेट भी जलकर राख हो गए। घटना के बाद आसपास के लोग दहशत में आ गए। किसी तरह लोगों ने आग पर काबू पाया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply