Hardoi: लाखों रूपए की अवैध दवाइयों के साथ आरोपी गिरफ्तार

Manoj Kumar
2 Min Read
बरामद माल
बरामद माल

हरदोई। सांडी पुलिस ने अवैध दवा सप्लाई करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से 6300 बोतल 100एमएल फेंसेडिल बरामद की है। बाजार में जिसकी अनुमानित कीमत 12,85,240 रूपये बताई गई है। दस्तावेज ना दिखाने पर पुलिस ने पिकअप डाला को सीज कर दिया है।

जानकारी के अनुसार सांडी पुलिस बघौली तिराहा पर संदिग्ध वाहन और व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी। तभी एक पिकअप डाला पुलिस को आता हुआ दिखाई दिया। चालक ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया।

इस पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए पिकअप डाला को पकड़ने के लिए पीछा किया। जिसमें पुलिस ने बघौली तिराहा के 200मीटर आगे सांडी रोड पर पिकअप को पकड़ लिया। पूछताक्ष में पिकअप चालक ने अपना नाम दिवाकर यादव निवासी लोधीपुर थाना लालगंज जनपद रायबरेली बताया है। पुलिस ने पिकअप की चेकिंग की तो उसमे बड़ी मात्रा में दवाईयां भरी मिली। जिसके दस्तावेज देखने के लिए पुलिस ने मांगे तो चालक नहीं दिखा सका।

पकड़ा गया आरोपी

इस पर सांडी पुलिस ने औषधि निरीक्षक को बुलाकर चेकिंग कराई। जिसमें पता चला कि 6300 बोतल (100एमएल) फेंसेडिल अवैध दवा भरी है। जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत 12लाख 85हजार 240रूपये है। पुलिस ने दस्तावेज ना दिखाने पर पिकअप को सीज करते हुए आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही विधिक कार्रवाई के बाद उसे जेल भेजा जा रहा है।

अवैध दवाई के गोरखधंधे में शामिल अन्य आरोपियों की पुलिस ने खोजबीन शुरू कर दी है। एएसपी पूर्वी नृपेंद्र कुमार ने बताया कि सांडी पुलिस ने चेकिंग के दौरान अवैध दवा से भरा पिकअप पकड़ा है। जिसमें 6300 बोतल 100एमएल फेंसेडिल भरी थी। जिसकी अनुमानित कीमत 12लाख 85हजार 240रूपये है।

पुलिस ने दस्तावेज ना दिखा पाने पर पिकअप को सीज करते हुए आरोपी चालक को गिरफ्तार किया है। जिसे विधिक कार्रवाई के बाद जेल भेजा जा रहा है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply