संवाददाता: शमशुद्दीन
हरदोई: बिलग्राम हरदोई मार्ग पर गंगा
एक्सप्रेसवे के निकट विपरीत दिशा से आ रहे हैं एक बेकाबू ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया। हादसे में युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया है। युवक की मौत की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार जरौली शेरपुर गांव निवासी मोहम्मद हारुन 27 वर्ष पुत्र यूनुस दोपहर के समय अपने गांव जरौली शेरपुर से बाइक पर सवार होकर हरदोई दवा लेने जा रहा था। तभी गंगा एक्सप्रेसवे के निकट हरदोई बिलग्राम मार्ग पर एक बेकाबू ट्रैक्टर ने युवक को बुरी तरह कुचल दिया। जिससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
हादसे में युवक की मौत की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची बिलग्राम पुलिस ने बाइक सवार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया है।