Hapur: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी शुक्रवार को दोपहर 12:45 पर हेलीकॉप्टर से हापुर पहुंचे। हेलीपैड से कार के द्वारा अभेद्य सुरक्षा काफिले के बीच हापुड़ में दिल्ली रोड पर स्थित एसएसवी इंटर कॉलेज में जनसभा स्थल पर पहुंचे।
सभा स्थल पर हजारों की संख्या में आदित्यनाथ योगी को सुनने वालों ने मंच पर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को देखते ही जय श्रीराम जय श्रीराम के भारत माता की जय जैसे नारों से वातावरण गूंज उठा।
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने सभा स्थल पर हाथ उठाने वाले सभी लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए जनसभा को संबोधित किया। उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव में भाजपा शत प्रतिशत सीटों पर इस बार हैट्रिक जीत के साथ अपना परचम लहराने काम करेंगी।
हापुड़ जनपद में भी भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी चारों सीटों पर अपने प्रतिद्वंदी प्रत्याशियों को पराजित कर विजेता होने का परचम लहराएंगे। मुख्यमंत्री ने लोगों से भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने की अपील भी की।
रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा