हापुड़। महिला की बैगर अनुमति के निकाली बच्चेदानी‚ CMO ने सील किया अस्पताल

आँखों देखी
2 Min Read

हापुड़। नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत तहसील चौराहे पर स्थित वैलनेस अस्पताल में महिला का सामान्य प्रसव होने के उपरांत परिजनों की बगैर अनुमति के उसकी बच्चेदानी निकालने का मामला प्रकाश में आया है। मामले को लेकर भारतीय किसान यूनियन किसान सभा ने अस्पताल के विरुद्ध बिगुल बजाते हुए कानूनी कार्यवाही की मांग की और सीएमओ कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया।

जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील कुमार त्यागी के द्वारा वैलनेस अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर पर सीलिंग की कार्यवाही की गई है।
गौरतलब रहे कि गर्भवती महिला गुड़िया को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने उसे वैलनेस अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां सामान्य प्रसव होने पर चिकित्सक उसके रक्तस्राव को नहीं रोक सके। और चिकित्सकों ने महिला के पति को खून लेने के लिए भेज दिया।

परिजनों की बगैर अनुमति गुड़िया का ऑपरेशन कर बच्चेदानी निकाल दी गई। जिसके बाद गुड़िया की हालत और बिगड़ गई। जिसका असर सीधे-सीधे गुड़िया की किडनी और गुर्दों पर हुआ। जिसके चलते पीड़िता वेंटिलेटर पर है। मामले की शिकायत पीड़ित परिजनों के द्वारा जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में की गई ।लेकिन कोई सुनवाई नहीं होने पर भारतीय किसान यूनियन सभा ने जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया।और अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी दी गई। जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील कुमार त्यागी ने तत्काल गहनता से संज्ञान लेते हुए। नोडल अधिकारी डॉक्टर प्रवीण शर्मा को भेज कर वैलनेस अस्पताल की ओटी को सील करने की कार्यवाही कराई गई है।

(रिपोर्टर भूपेंद्रवर्मा)

Share This Article