हापुड़: प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने चार फैक्ट्रियों पर की तालाबंदी, मचा हड़कंप

Manoj Kumar
1 Min Read
#image_title

संवाददाता: भूपेंद्र वर्मा

सांकेतिक चित्र

हापुड़ के धौलाना क्षेत्र मे मसूरी गुलावठी मार्ग पर स्थित स्क्रैप गलाने वाली चार फैक्ट्रियों के खिलाफ प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के द्वारा प्रदूषण फैलाने के मामले में लगाए गए। जुर्माने को नहीं चुकाने पर अधिकारियों के द्वारा की गई तालाबंदी की कार्यवाही से फैक्ट्री संचालकों में मचा हड़कंप।

विदित रहे कि गत वर्ष जून माह 2022 में प्रदूषण विभाग को शिकायत मिली थी कि स्क्रैप गलाने वाली फैक्ट्रियों के द्वारा प्रदूषण को बढ़ावा दिया जा रहा है। जिसके चलते प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों ने फैक्ट्रियों पर छापामार कार्यवाही के दौरान प्रदूषण फैलाने को लेकर रिपोर्ट बनाकर लखनऊ बोर्ड अधिकारियों को प्रेषित की थी। जिसमें प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड लखनऊ के द्वारा चारों फैक्ट्रियों पर 72 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया था। लेकिन फैक्ट्री संचालकों के द्वारा यह जुर्माना जमा नहीं कराया गया।

जिसको लेकर कई बार फैक्ट्री संचालकों को नोटिस जारी किए गए। फिर भी फैक्ट्री मालिकों के द्वारा इस मामले को गंभीरता से नहीं लिए जाने पर विवश होकर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने चारों फैक्ट्रियों पर तालाबंदी की कार्यवाही की है। जिससे आसपास मौजूद संचालित फैक्ट्रियों के संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply