हापुड़ में पुलिस ने चोरी की शिकायत दर्ज कराने के बदले पीड़ित से जलेबी और बालूशाही की डिमांड की। जलेबी-बालूशाही की डिमांड पूरी होने के बाद ही पीड़ित का शिकायती पत्र लिया गया। ये मामला बहादुरगढ़ थाने का रविवार देर शाम का है। मामले में होमगार्ड को सस्पेंड कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बता दें, बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव कनौर के रहने वाले एक युवक का मोबाइल खो गया था। वो अपने घर से दवा लेने बाहर निकला था। तभी रास्ते में उसका फोन कहीं गिर गया। वो इस बात की शिकायत करने थाने पहुंचा तो उसे पहले रिश्वत के रूप में 1 किलो मिठाई (जलेबी-बालूशाही) मांगी गई। होमगार्ड युवक से बोला था कि 1 किलो से कम मत लाना।
मोबाइल खोने की शिकायत दर्ज कराने के लिए युवक ने तुरंत ही डिमांड पूरी की। उसके बाद उसके शिकायती पत्र पर मोहर लगाई गई। युवक की लाई गई जलेबी-बालूशाही सभी को बांट दी गई।
थाने में पुलिसकर्मियों को मिठाई खिलाने की डिमांड कर दी
पीड़ित युवक का नाम चंचल कुमार है। मामले में पीड़ित चंचल का कहना है, वह रविवार को बीती शाम दवाई लेने के लिए डेहरा कुटी गया था। रास्ते में कहीं उसका मोबाइल खो गया। काफी ढूंढ़ने के बाद भी जब मोबाइल नहीं मिला, तो वह इसकी शिकायत करने के लिए बहादुरगढ़ थाने में पहुंच गया।
यहां उसने मोबाइल गुम होने की शिकायत दर्ज कराने के लिए जब शिकायती पत्र थाने में बैठे मुंशी को दिया तो मुंशी ने पहले पूरे मामले को समझा और फिर पीड़ित युवक से शिकायती पत्र पर मुहर लगाने के बदले में थाने के पुलिसकर्मियों को मिठाई खिलाने की डिमांड कर दी। मिठाई (जलेबी-बालूशाही) लाने के बाद वो सभी पुलिसकर्मियों को बांट दी गई। उसके बाद मोहर लगाई गई।
होमगार्ड को तत्काल सस्पेंड कर दिया गया है- सीओ
इस मामले में सीओ आशुतोष शिवम का कहना है, ये मामला मेरे संज्ञान में आया है। होमगार्ड को तत्काल सस्पेंड कर दिया गया है। हापुड़ के हर थाने में एक क्यूआर कोड लगाया गया है। जिसके जरीए मोबाइल चोरी की शिकायत सीधे साइबर पुलिस से की जा सकती है। लोगों को पुलिस की बजाए उसी से अपनी शिकायत दर्ज करानी चाहिए।