हापुड़। आखिरकार पिंजरे में कैद हुआ तेंदुआ‚ लोगों ने ली राहत की सांस

आँखों देखी
1 Min Read

हापुड़ में कोतवाली गढ़ इलाके के पौपई में वन विभाग ने जंगल में पिंजरा लगाकर एक तेंदुएं को पकड़ लिया। पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र के अलग-अलग कई गांव में तेंदुआ दिखाई देने से लोगों में दहशत थी। वन विभाग की टीम को पुख्ता सबूत मिले तो टीम तुंरत हरकत में आ गई। तेंदुए को अब वन संरक्षित क्षेत्र में छोड़ा जाएगा।

दरअसल, पोपाई के जंगलों में ग्रामीणों ने तेंदुआ देखा था। जिसके बाद ग्रामीणों में दहशत की स्थिति बन गई। ऐसे में लोगों की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए अपने विभाग की टीम ने जाल बिछाया। जिसमें एक तेंदुए का छोटा बच्चा पकड़ा गया। वन विभाग के दरोगा गौरव और धर्मेंद्र सिंह ने रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान तेंदुए के बच्चे को पकड़ लिया और उसे सुरक्षित पिंजरे में रखा है। जिसे उचित स्थान पर छोड़ा जाएगा।

ग्रामीणों ने राहत की सांस ली
वन विभाग के दरोगा गौरव, धर्मेंद्र सिंह ने इस ऑपरेशन को सफलतापूर्वक पूरा किया है। इस दौरान ग्रामीणों ने भी वन विभाग का पूरा सहयोग किया। तेंदुआ पकड़े जाने पर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।

Share This Article