पुलिस-प्रशासन ने गढ़ कार्तिक मेला क्षेत्र को शराब निषिद्ध क्षेत्र घोषित किया है, जिसमें शराब ले जाने, बिक्री और सेवन पर पूरी तरह प्रतिबंध है। इसके बावजूद भी मेला क्षेत्र में मुख्य गंगा घाट सहित सभी सेक्टरों में जमकर जाम छलकाए जा रहे हैं। जिससे यह ऐतिहासिक मेला हुड़दंगी मेला बनता जा रहा है। जिसकी शिकायत मेला उद्घाटन करने पहुंचे उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से भी की गई।
आपको बता दें कि कार्तिक पूर्णिमा मेला अवधि में गंगा खादर क्षेत्र को ड्राई जोन घोषित करने के साथ ही मेले को जाने वाले सभी मुख्य रास्तों पर आबकारी पुलिस तैनात रहती है। आबकारी टीम और पुलिसकर्मियों की ड्यूटी रहती है की सभी वाहनों की चेकिंग कर मेला क्षेत्र में शराब को पहुंचने से रोकना है। इसके बावजूद भी मेला क्षेत्र में शराब पहुंच रही है, इतना हीं नहीं शराब का खुले आम सेवन भी किया जा रहा है। जिससे शासनादेशों का जमकर उल्लंघन हो रहा है।