Hapur: मासूम बच्चे तैयार कर रहे हैं चुनाव के लिए प्रचार सामग्री‚ वीडियो वायरल

आँखों देखी
1 Min Read
प्रचार सामग्री तैयार करते हुए बच्चे
प्रचार सामग्री तैयार करते हुए बच्चे

Hapur:  कांग्रेस प्रत्याशी बाल श्रम कानून को ताक पर रखकर नाबालिग बालश्रमिकों मजदूरों से प्रचार के लिए पार्टी के झंडे तैयार करा रहे हैं। लगता है जनपद की नगरपालिका अध्यक्ष पद के कांग्रेस प्रत्याशी के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के बालश्रम पर रोक लगाने के आदेश नहीं रखता है।

कांग्रेस प्रत्याशी के द्वारा नाबालिग बाल श्रमिको से 400 रूपये प्रतिदिन की मजदूरी पर झंडे तैयार कराने का यह मामला सोशल मीडिया पर भी तेजी से दौड़ रहा है। जिसमें नाबालिग बाल श्रमिक खुलेआम झंडे तैयार करते हुए दिखाई दे रहे।

उत्तर प्रदेश सरकार बच्चों को शिक्षित करने के लिए सर्व शिक्षा अभियान चला रही है‚ और बाल श्रम पर रोक लगाने को लेकर एड़ी चोटी का जोर लगा रही है। वही नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी सरेआम बाल श्रम कानून की धज्जियां उड़ाते हुए बाल श्रम मजदूरी करा रहे हैं।

बाल श्रम कर रहे नाबालिक बाल श्रमिकों का कहना है कि वह इन झंडों को 400 रूपए प्रतिदिन की मजदूरी पर तैयार करने के लिए इन्द्रगढी मौहल्ले से आते हैं।
रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply