गढमुक्तेश्वर/गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में स्थित आम के बाग के पास खेलने के लिए गए बच्चों में से एक मासूम 8 वर्षीय बच्चे के द्वारा आम तोड़ने को लेकर बाग के ठेकेदार के द्वारा मासूम को बंधक बनाकर पीटने का मामला प्रकाश में आया है।
मासूम के पिता आरिफ निवासी मौहल्ला दरगाह शरीफ का कहना है कि उसका 8 वर्षीय मासूम बेटा अरकान बच्चों के साथ गेंद खेलने के लिए गया था।
जिसके चलते पास में स्थित आम के बाग से उसके द्वारा आम तोड़ लिया गया। आम तोड़ने पर बाग के ठेकेदार के द्वारा उसके बेटे को कमरे में बंधक बनाकर मारपीट की गई। ठेकेदार के द्वारा मासूम बेटे के साथ की गई इस मारपीट को लेकर पीड़ित आरिफ ने थाने में तहरीर देकर कानूनी कार्यवाही की गुहार लगाई है।
रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा