हापुड़। पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़‚ दो बमादश हुए लंगड़े

आँखों देखी
2 Min Read

हापुड़ में गढ़ पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है, जिन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। बदमाशों की निशानदेही पर पुलिस ने दो तमंचे और पशु काटने के उपकरण बरामद किए हैं।

मंगलवार की तड़के 2 गौ तस्कर एक मोटर साईकिल पर सवार होकर जा रहे थे। पुलिस ने इन्हें रुकने का इशारा किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की तो गोली इन आरोपियों के टांग में लगी, जिसके बाद यह घायल हो गए और पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया।

अन्य साथियों की हो रही तलाश
पुलिस ने घायलों के पास से दो तमंचे, दो जिंदा कारतूस और दो खोखे बाइक सहित कटान करने के उपकरण बरामद किए हैं। सीओ आशुतोष शिवम के मुताबिक पकड़े गए बदमाशों के नाम दिलशाद निवासी थाना सैदनगली और भूरा निवासी थाना हसनपुर हैं जो अमरोहा जनपद के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर दो तमंचे और गौकशी करने के काटने के उपकरण, बाइक, बेहोशी की अवस्था में प्रतिबंधित पशु बरामद किए हैं। पकड़े गए तस्करों के अन्य साथियों की तलाश की जा रही है। मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस ने मुठभेड़ में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने मुठभेड़ में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
रिपोर्टर-भूपेंद्र वर्मा
Share This Article