संवाददाता भूपेंद्र वर्मा
उत्तर प्रदेश: सरकार के द्वारा लाखों करोड़ों रुपए की लागत से बनाई गई गौशालाएं होने के बावजूद भी निराश्रित गोवंश सड़कों एवं रेलवे लाइनों पर घूमते हुए आए दिन हादसों का शिकार हो रहे हैं। इतना ही नहीं अगर किसी कारणवश किसी गौवंश की मौत हो जाए तो उसके शव को जंगली जानवर और आवारा कुत्ते नोचकर खा रहे होते हैं। इन सबसे बेखबर प्रशासन आंख मूंदकर सोया हुआ है।
बता दें कि योगी सरकार के द्वारा उत्तर प्रदेश में निराश्रित गोवंशो के रखरखाव को लेकर लाखों करोड़ों रुपए खर्च कर बनाई गई गौशालाए स्थापित होने के बावजूद भी निराश्रित गौवंश भूख प्यास को लेकर सड़कों रेलवे लाईनो पर घूमते हुए हादसों का शिकार हो रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सिंभावली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रेलवे फाटक 57 सी पर देखने को मिला है जहां एक गोवंश ट्रेन की चपेट में आकर काल का ग्रास बन गया। और जंगली जानवर कुत्ते उसको नोच नोच कर खा रहे हैं।
इन निराश्रित घूमने वाले गोवंशो की जहां जीते जी दुर्दशा हो रही है। वही हादसों का शिकार होने पर मौत के उपरांत भी उनके पार्थिव शरीर की उससे भी ज्यादा दुर्दशा होती नजर आ रही है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि इस गोवंश की एक दिन पूर्व ट्रेन की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई थी। मृत गोवंश को न रेलवे विभाग ने और न ही किसी सामाजिक संस्था ने दफन करने को लेकर जिम्मेदारी उठाई है। जंगली जानवर और कुत्ते उसको नोच नोच कर खा रहें हैं।