हापुड़। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के द्वारा जारी किए गए फरमान अफसर शाही कलर नहीं सब एक समान करने के लिए प्राइवेट वाहनों पर उत्तर प्रदेश सरकार, भारत सरकार, जिला प्रशासन, लिखने के साथ हूटर लगाकर चलने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में अभियान चलाया जा रहा है।
इस अभियान में नेताओं एवं आईपीएस आईएएस तक अधिकारियों की गाड़ियों से लाल नीली बत्तियां हूटर उतारने का कार्यक्रम जारी है। इसी कार्यक्रम के तहत एसपी अभिषेक वर्मा के आदेश अनुपालन में जनपद में चलाए जा रहे। सघन चेकिंग वाहन अभियान के दौरान यातायात प्रभारी निरीक्षक के द्वारा एक स्कॉर्पियो गाड़ी से एक नहीं दो नहीं पूरे एक दर्जन हूटर उतारे गए हैं। जिसको देखकर सभी हैरानियत में पड़ गए हैं।
आखिर यह कौन नेता एवं अधिकारी है जो एक दर्जन हूटर लगाकर चलता है। यातायात प्रभारी निरीक्षक के द्वारा की गई इस कार्यवाही को लेकर वाहन चालकों में हड़कंप मचा हुआ है। इस अफसर शाही कलचर को बदलने के लिए चलाए जा रहे अभियान को लेकर क्या कहिन यातायात प्रभारी निरीक्षक उपदेश यादव यातायात प्रभारी निरीक्षक उपदेश यादव का कहना है कि शासन के आदेश अनुपालन में एसपी अभिषेक वर्मा के कुशल निर्देश पर यह अभियान संचालित किया जा रहा है। जिसमें कोई अफसर शाही नहीं सब एक समान है।
हूटर एवं भारत सरकार,उत्तर प्रदेश सरकार,जिला प्रशासन, जैसे जनता में रोग ग़ालिब करने वाले स्लोगन लिखे वाहनों को किसी भी हाल में नहीं बक्शा जायेगा। ऐसे वाहनों के विरुद्ध विधिक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
रिपोर्टर- भूपेंद्र वर्मा