गाजियाबाद। दलित छात्र से गाली गलौज करने वाला कॉलेज संचालक गिरफ्तार

आँखों देखी
2 Min Read
आरोपी कॉलेज संचालक

गाजियाबाद के ज्ञानस्थली विद्यापीठ एवं एबीएम संस्थान के संचालक को पुलिस ने शनिवार को अरेस्ट कर लिया है। संचालक पर अनुसूचित वर्ग के छात्र से अभद्रता के मामले में कार्रवाई की गई है।

बता दें कि 22 जुलाई को एक ऑडियो वायरल हुआ था। इसमें कॉलेज के संचालक एक छात्र से अभद्रता कर रहे है। इतना ही नहीं वह जातिसूचक शब्दो का भी प्रयोग कर रहे थे। इस मामले को लेकर लगातार धरना प्रदर्शन हो रहे हैं।

एसीपी मसूरी सर्किल नरेश कुमार ने बताया कि मोदीनगर-हापुड मार्ग स्थित ज्ञानस्थली विद्यापीठ के संचालक आरोपी हरिओम शर्मा को शनिवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि आब आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

एक साल के लिए यूनिवर्सिटी ने संबद्धता कैंसिल की
संचालक के आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करने पर चौ.चरण सिंह विवि ने कॉलेज की संबद्धता एक साल के लिए स्थगित कर दी है। इस बार कॉलेज का बीएड सत्र 2024-26 शून्य रहेगा। भविष्य में पुलिस जांच रिपोर्ट के बाद विवि कॉलेज पर और कठोर कार्रवाई पर भी विचार करेगा। शुक्रवार को हुई कार्यपरिषद की बैठक में विवि ने उक्त फैसला लिया।

कुलपति प्रो.संगीता शुक्ला एवं रजिस्ट्रार धीरेंद्र वर्मा की मौजूदगी में हुई बैठक में चार सदस्यीय समिति की रिपोर्ट के आधार पर ज्ञानस्थली इंस्टीट्यूट पर कार्रवाई की।

दलित छात्र से अभद्रता पर स्टूडेंटों ने किया प्रदर्शन
दलित छात्र से अभ्रदता पर कैंपस में छात्र संगठनों ने कुलपति दफ्तर पर धरना-प्रदर्शन किया। सपा छात्र सभा के महानगर अध्यक्ष हैविन खान, समाजवादी लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष शशिकान्त गौतम, भीम आर्मी छात्रसभा के प्रभारी शान मोहम्मद, रोहित नानपुर, प्रसन्न जीत गौतम सहित अनेक छात्रों ने विवि से कार्रवाई की मांग की। छात्र संगठनों ने कुलपति को ज्ञापन सौंपते हुए विवि पर कार्रवाई में देरी के आरोप लगाए।

Share This Article