गाजियाबाद: मकान में आग लगने से एक ही परिवार के 5 लोगो की जलकर मौत

आँखों देखी
2 Min Read

उत्तर प्रदेश: गाजियाबाद के थाना लोनी बॉर्डर क्षेत्र के बेहटा हाजीपुर इलाके में बुधवार की रात एक तीन मंजिला मकान में आग लगने की वजह से मकान में रह रहे पांच लोगों की मौत हो गई। घटना में एक महिला और एक बच्चा घायल है। जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। मरने वालों में दो महिला, एक पुरुष और दो बच्चे शामिल हैं। आग लगने के वक्त घर में 7 लोग मौजूद थे, जिसमें से 5 लोगों की मौत हो गई।बताया जा रहा है कि मकान के नीचे वाले हिस्से में फोम का काम होता था और सबसे पहले आग उसी में लगी थी जो बाद में पूरे मकान में फैल गई। इसके बाद लोगों को मौके से बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला।

जानकारी के मुताबिक यह मकान इश्तियाक अली का है। इश्तियाक का बेटा साजिद नीचे वाले हिस्से में फोम का काम करता था। इस मकान में इश्तियाक, उसका बेटा साजिद, साजिद की पत्नी बेटा और उसकी बेटी रहते थे। उसकी दूसरी बहन अपने दो बच्चों को लेकर उसके घर आई हुई थी। बुधवार रात करीब शॉर्ट सर्किट होने की वजह से घर में भीषण आग लग गई। देर रात तक किसी तरीके से दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया और जब मकान में दाखिल हुई तो वहां पर पांच डेड बॉडी बरामद हुई। मकान में मौजूद और लोगों की तलाश की जा रही है। घटना में फरहीन (28), शीश (7 महीने), नजरा (30), सैफुर रहमान (35), इफरा (8) की मौत हुई है। वहीं नाती और एक छोटी लड़की अस्पताल में भर्ती हैं।

बताया जा रहा है कि इस मकान में फोम बनाने का काम होता था। जिस कारण कुछ समय में ही आग इतनी भयंकर हो गई कि तुरंत ही पूरे घर में फैल गई। संकरी गली होने के चलते दमकल की गाड़ियों को पहुंचने में भी दिक्कत हुई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

संवाददाता- कपिल दत्त

Share This Article