फिरोजाबाद। यूपी के फिरोजाबाद में एक किसान ने तहसीलदार को थप्पड़ जड़ दिया। तहसीलदार जमीन विवाद में निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे तभी किसान से बहस के बीच तहसीलदार ने जब हाथ उठाने की कोशिश की तो किसान ने थप्पड़ मार दिया। चांटा लगते ही वे जमीन पर गिर पड़े। मामले में लेखपाल ने दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।
गांव नगला तुर्सी सलेमपुर में जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा है। एक पक्ष के प्रवीन कुमार द्वारा अवैध रूप से जमीन पर कब्जा करने की शिकायत कुछ दिन पहले की गई थी। विवाद को सुलझाने के लिए तहसीलदार जसराना लालता प्रसाद राजस्व और पुलिस टीम के साथ शनिवार दोपहर गांव में पहुंचे। इस दौरान दूसरे पक्ष के धर्मेंद्र एवं वीरेश्वर मौके पर आ गए और हंगामा करने लगे। प्रसारित वीडियो में तहसीलदार और वीरेश्वर के बीच हाटटाक होती दिख रही है।
किसान ने तहसीलदार से अभद्रता की तो दौरान उन्होंने अपना एक हाथ उछाला ये देखते ही वीरेश्वर उत्तेजित हो गया। कोई कुछ समझ पाता इससे पहले उसने तहसीलदार के गाल पर थप्पड़ मार दिया। जिससे वह सड़क पर गिर पड़े और उनका चश्मा भी गिर गया। पुलिसकर्मी तुरंत हरकत में आए और वीरेश्वर के साथ धर्मेंद्र को भी थाने ले आए। यहां उनका शांति भंग में चालान किया गया। एसडीएम सतेंद्र सिंह ने उन्हें जेल भेज दिया।