लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कई दिनों से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है। इस बारिश से जहां किसानों के चेहरे खिले हुए हैं। वहीं जनजीवन पूरी तरह से अस्तव्यस्त हो गया। इस प्रदेश में इस आफत की बारिश से बीते 24 घंटों में आकाशीय विद्युत बिजली गिरने से 17 लोगो की मौत हो गई है, जबकि इस दौरान पानी में डूबने से 12 तथा अतिवृष्टि से 5 लोगों की मौत हुई है। आकाशीय बिजली गिरने से रायबरेली में रविवार की शाम मवेशी चराने गए 8 बच्चे आकाशीय बिजली की चपेट में आकर झुलस गए। जिनमे से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
राहत आपदा प्रबंधन के अनुसार, आकाशीय बिजली गिरने से मैनपुरी में चार, जालौन, कानपुर देहात, कन्नौज व गाजीपुर में दो-दो और बागपत, इटावा, उन्नाव, आगरा व बलिया मे एक-एक लोगों की मौत हुई है। जबकि रायबरेली में पांच लोगों की, बरेली में चार, बदायूं में दो, और संत कबीर नगर में एक व्यक्ति की पानी में डूबने से मौत हुई है। वहीं अतिवृष्टि से मुजफ्फरनगर में दो लोगों की ओर एटा, कन्नौज व कौशाम्बी में एक-एक मौत हुई है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आकाशीय बिजली गिरने, पानी में डूबने तथा अतिवृष्टि से हुई जनहानि पर शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत व्यक्तियों के आश्रितों को चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि तुरंत वितरित करने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्हांने विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं में घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।