सपा एमएलसी और उदय निधि स्टालिन के खिलाफ कार्रवाई की मांग‚ थाने में तहरीर

Manoj Kumar
3 Min Read
#image_title
लक्ष्मण पंडित

मेरठ/जानी खुर्द- समाजवादी पार्टी के एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य और उदयनिधि स्टालिन द्वारा दिए गए बयानों से सनातन धर्म से जुड़े लोगो की भावनाओं को ठेस पहुंची है, इस तरह के अनाप शनाप बयान सिर्फ ख्याति प्राप्त करने के लिए दिए गए है। लेकिन इन्हें बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह बातें परशुराम स्वाभिमान सेना के जिलाध्यक्ष ने जानी थाने में दोनो नेताओं के खिलाफ तहरीर देते हुए कही और पुलिस प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की।


शुक्रवार को जानी थाना पहुंचे परशुराम स्वाभिमान सेना के जिलाध्यक्ष लक्ष्मण पंडित ने बताया कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने भाषण के माध्यम से हिन्दू समाज को आपस मे बांटने व लड़ाने का प्रयास किया है। इससे सनातन धर्म को मानने वालों की आस्था को ठेस पहुंची है। संतो को आतंकवादी कहकर संबोधित करना व इस बार तो सारी सीमाओं को लांघते हुए हिन्दू धर्म कोई धर्म नही है, धोखा है, कहकर ब्राह्मणों की तीखी निंदा की है।

यही नहीं हिन्दू मंदिरों को तोड़वाया जाए तो वह बौद्ध मठ निकलेंगे। जिस बयान को सुनकर समाज मे हिन्दू में व ब्राह्मण समाज को ठेस पहुंची है और इससे सनातन धर्म का अपमान हुआ है। इसके बाद देश में जगह-जगह उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज हुए हैं। परशुराम स्वाभिमान सेना के जिला अध्यक्ष लक्ष्मण पंडित ने बताया कि कुछ दिनों से सनातन धर्म के खिलाफ गलत बयान बाजी को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य एवं उदय निधि स्टालिन के खिलाफ थाना जानी में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

जिलाध्यक्ष लक्ष्मण पंडित ने स्वामी प्रसाद मौर्य को बर्खास्त कर उसे गिरफ्तार करने की मांग पुलिस प्रशासन से की है। स्वाभिमान सेना ने चेतावनी दी है कि अगर इनकी गिरफ्तारी नहीं हुई तो सड़कों पर उतरकर आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र शर्मा, दीपक भारद्वाज, बंटी विश्वकर्मा, अंकित ,आलोक चौधरी, बब्बू ठाकुर, जयंत चौधरी, अमन वर्मा, आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे। हालांकि इस संबंध में जब थाना प्रभारी जानी प्रजंत त्यागी को फोन किया गया तो उन्होंने रिसीव नहीं किया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply