देवरिया हत्याकांड में सीएम का कड़ा एक्शन‚ SDM, CO समेत 15 अधिकारी किए सस्पेंड

आँखों देखी
2 Min Read
#image_title
योगी का एक्शन

Deoria Murder Case: देवरिया हत्याकांड में योगी सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एसडीएम, 1 क्षेत्राधिकारी, दो तहसीलदार, तीन लेखपाल, 1 हेड कांस्टेबल, 4 कांस्टेबल, 2 हल्का प्रभारी और 1 थाना प्रभारी समेत 15 अधिकारियों को निलंबित कर दिया है. हत्याकांड की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जायेगा. बताया गया कि रिपोर्ट में इन अधिकारियों की लापरवाही सामने आयी है.

सरकार की ओर से कहा गया है कि देवरिया जिले के रुद्रपुर थाने के फतहपुर गांव में हुई घटना के संबंध में कर्मचारियों और अधिकारियों की घोर लापरवाही सामने आई है. विवाद को लेकर स्व. ग्राम समाज की जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर सत्य प्रकाश दुबे द्वारा आईजीआरएस पर शिकायत की गई थी। अब यह बात सामने आई है कि किसी भी अधिकारी ने इस पर संज्ञान नहीं लिया। न ही शिकायत का समाधान हुआ।

सरकार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक मौजूदा उप जिलाधिकारी (एसडीएम) योगेश कुमार गौड़ और क्षेत्राधिकारी (सीओ) रुद्रपुर जिलाजीत को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. इसके अलावा पूर्व एसडीएम राम विलास, ओम प्रकाश, ध्रुव शुक्ला और संजीव कुमार उपाध्याय के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के आदेश हैं।

Share This Article