चंदौसी: ब्राह्मण सद्भावना सम्मेलन सफल बनाने को लेकर बैठक आयोजित

आँखों देखी
2 Min Read
ब्राह्मण सद्भावना सम्मेलन
ब्राह्मण सद्भावना सम्मेलन

चंदौसी: सोमवार को चंदौसी की गुरु तेगबहादुर कॉलोनी में ब्राह्मण समाज के प्रतिष्ठित समाज सेवी सतीश शर्मा के आवास पर विभिन्न ब्राह्मण संगठनों की एक समूहिक बैठक आहूत की गई। जिसमें 26 फरवरी दिन रविवार को कान्हा विहार मुरादाबाद रोड चन्दौसी मैं आयोजित होने बाले ब्राह्मण सदभावना सम्मेलन को सफल बनाने हेतु विस्तार से रूप रेखा तैयार की गई।।

इस बैठक में समाज के ब्रद्धजनों को सम्मानित करने का भी निर्णय लिया गया। सम्मेलन के आयोजक सतीश शर्मा ने बताया कि सम्मेलन में बाहर से पधारने बाले विप्र बंधुओं को स्मृति चिन्ह भी प्रदान किये जायेंगे । सम्मेलन को भव्य रूप देने के लिये सांस्कृतिक कार्यक्रम भी रखे गये है।

सम्मेलन के उपरांत विशाल ब्रहमभोज का आयोजन भी होगा। बैठक में गुरूदत्त शर्मा ने अपने विचार रखते हुए कहा कि ब्राह्मणो ने हमेशा सर्व जन हिताय,सर्व जन सुखाय के लिये ही हमेशा कार्य किया है परंतु खेद का विषय है कि आज ब्राह्मण पर ही प्रश्न चिन्ह लगाये जा रहे है। जिसका संगठित होकर ही उत्तर दिया जा सकेगा।।

सर्व समाज जागरूक अभियान के राष्ट्रीय संयोजक कवि माधव मिश्र ने कहा कि किसी भी समाज के कमजोर व्यक्ति का उत्पीड़न अब बर्दाश्त नही किया जायेगा चाहे वो किसी भी स्तर से हो ।। बैठक में मंच व्यवस्था, पंडाल व्यवस्था, भोजन व्यवस्था, कार्ड वितरण व्यबस्था, आदि के बारे में विवेक मिश्रा ने जानकारी दी।। बैठक का प्रारंभ हरद्वारी लाल मिश्रा द्वारा सरस्वती वंदना एवं परशुराम की वंदना से किया गया।।

बैठक में बनवारी लाल पाठक,यगदत्त शर्मा,अभिनब शर्मा,मुकेश गौड़,सचिन शर्मा,अबिरल शर्मा,निशाकर शर्मा,कोमल शर्मा,विशाल शर्मा,वीनीत शर्मा,अनिल शर्मा,विशाल शर्मा एड. राजू शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।।

 

मोहित भारद्वाज
चन्दौसी/संभल /आंखो देखी

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply