बिजनौर: गर्म तारकोल के टैंकर से टकराई यूपी रोडवेज की बस, ड्राइवर-कंडेक्टर समेत 12 लोग बुरी तरह झुलसे

Manoj Kumar
2 Min Read
हादसे के बाद मौके पर जमा लोग

उत्तर प्रदेश: बिजनौर जिले के स्योहारा में  शुक्रवार सुबह धामपुर डिपो की रोडवेज बस गर्म तारकोल के टैंकर से टकरा गई। टक्कर लगने के कारण टैंकर से छलके गर्म तारकोल से रोडवेज चालक, परिचालक सहित दर्जन भर लोग गंभीर रूप से झुलस गये। गर्म तारकोल उनके शरीर से चिपक गया। बताया गया कि ग्रामीण एंबुलेंस 108 व 112 का नंबर लगाते रहे लेकिन, नंबर नहीं लगा। जिसके बाद घायलों को थ्रीव्हीलर व बाइकों पर उपचार के लिए सीएचसी ले गए। लेकिन सीएचसी पर कोई चिकित्सक मौजूद नहीं होने के चलते सभी घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया।

दरअसल, धामपुर स्योहारा मुख्य मार्ग पर सड़क निर्माण का काम चल रहा है। सड़क निर्माण सामग्री का डिपो ग्राम झिल्ला में बना हुआ है, जहां से सड़क का मेटेरियल मौके पर पहुंचाया जाता है। शुक्रवार सुबह लगभग साढ़े छह बजे सड़क पर डालने के लिए गर्म तारकोल टैंकर द्वारा धामपुर की ओर ले जाया जा रहा था। ग्राम चंचलपुर के पास स्योहारा की ओर से जा रही धामपुर डिपो की एक रोडवेज बस ने पीछे से टैंकर में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही टैंकर से निकला गर्म तारकोल बस का शीशा तोड़ते हुए बस के अंदर यात्रियों पर गिर गया।

गर्म तारकोल बस चालक वसीम अहमद (25) पुत्र फारुख निवासी ग्राम अलादीनपुर स्योहारा, परिचालक कुलदीप और सड़क निर्माण कार्य में लगे 3 मजदूरों सहित दर्जनों लोगो के ऊपर गिरकर उनके शरीर से चिपक गया। घटना के बाद बस में चीख पुकार मच गई। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने डायल 112 और 108 एंबुलेंस को फोन किया लेकिन दोनो जगहों फोन नही उठा तो घायलों को थ्रीवहीलर और ग्राम प्रधान व अन्य की बाइकों द्वारा सीएचसी पहुंचाया गया। सीएचसी में कोई डॉक्टर नही होने पर उनको हायर सेंटर भेजा गया। बाद में पहुंची पुलिस ने रोडवेज बस को अन्य स्थान पर सुरक्षित खड़ा करा दिया है।

Share This Article