बिजनौर। गर्मी से निजात पाने के लिए दोस्तो के साथ नहाने गया युवक गंगा में डूबा

साथी को डूबता देख दोस्तो ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस व परिजनों को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से काफी मशक्क्क्त के बाद युवक का शव बरामद कर लिया है।

आँखों देखी
1 Min Read

बिजनौर के मंडावर इलाके में गर्मी से निजात पाने के लिए दोस्तो के साथ नहाने गया एक युवक गंगा में डूब गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरो की मदद से काफी मशक्क्क्त के बाद युवक के शव को गंगा से बरामद कर लिया है। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

दरअसल मामला बिजनौर के मंडावर थाना क्षेत्र का है जंहा के मोहल्ला बंजारान के रहने वाला शाहरुख 22 वर्ष पुत्र लईक कस्बे के ही अपने तीन दोस्तो के साथ गर्मी से निजात पाने के लिए गांव डेवलगढ़ के सामने गंगा में नहाने गया था। बताया जा रहा है कि इसी दौरान नहाते समय शाहरुख गंगा के गहरे पानी डूब गया। साथी को डूबता देख दोस्तो ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस व परिजनों को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से काफी मशक्क्क्त के बाद युवक का शव बरामद कर लिया है।

Share This Article