उत्तर प्रदेश: बिजनौर जिले के अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में दुकान से सामान लेकर लौट रहे एक नौ वर्षीय बच्चे पर गुलदार ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। बच्चे के परिजनों ने उसे एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां हालत गंभीर देखते हुए उसे धामपुर रेफर कर दिया। धामपुर पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गुस्साए ग्रामीणों ने शव को हाइवे पर रखकर जाम लगा दिया। एसडीएम द्वारा गुसाए ग्रामीणों को काफी देर समझाये जाने के बाद लोगों ने जाम खोला ।
जानकारी के अनुसार अफजलगढ़ क्षेत्र के गांव माननगर निवासी संजय का 9 वर्षीय पुत्र नैतिक गुरुवार की देर शाम गांव में स्थित दुकान से सामान लेने गया था। इसी बीच सामान लेकर वापस घर लौट रहे बच्चों पर आदमखोर गुलदार ने हमला कर दिया। गुलदार के हमले करने पर बच्चे ने शोर मचाया तो काफी संख्या में ग्रामीण लाठी डंडे लेकर शोर मचाते हुए गुलदार की ओर दौड़े तो गुलदार बच्चे को गंभीर हालत में छोड़कर भाग गया।
परिजन गंभीर रूप से घायल बच्चे को भूतपुरी स्थित एक निजी चिकित्सक के पास ले गए जहां उसकी हालात गंभीर देखते हुए उसे धामपुर रैफर कर दिया । धामपुर पहुंचने पर चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे को मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया । गुस्साए ग्रामीणों ने गांव के बाहर हरिद्वार काशीपुर नेशनल हाईवे पर वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जाम लगा दिया।
बच्चे की मौत के बाद हाइवे जाम की सूचना मिलते ही एसडीएम धामपुर मोहित कुमार व तहसीलदार बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने ग्रामीणों को समझा बुझाकर कार्रवाई का आश्वासन देते हुए लोगो को शांत किया। बता दें कि जनपद में गुलदार के हमले से यह 16वीं मौत है।