फिरोजाबाद/आगरा/हाथरस/बहराइच/लखनऊ: यूपी में बीते 24 घंटे में 5 जिलों में सड़क पर पांच बड़े हादसे हुए. फिरोजाबाद, आगरा, हाथरस, बहराइच और लखनऊ की सड़कों पर हुए हादसों में मां-बेटी और जीजा-साले समेत 16 लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं. जिनका इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है.
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हादसे में 5 की मौत: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार की देर रात हुए सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई. जबकि कई लोग घायल हैं. उन्हें शिकोहाबाद के संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के शिकार लोग लखनऊ के रहने वाले हैं. वे चार साल के बेटे का मुंडन संस्कार कराने के बाद मथुरा से लौट रहे थे. रास्ते में बस ट्रॉला से टकरा गई.
मरने वाले लखनऊ के थे: हादसा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर फिरोजाबाद जिले की सीमा में नसीरपुर थाना क्षेत्र में हुआ. लखनऊ के मोहद्दीनपुर निवासी संदीप के परिजन और रिश्तेदार संदीप के 4 साल के बेटे सिद्धार्थ के मुंडन संस्कार और दर्शन करने के लिए निजी बस से शुक्रवार को मथुरा-वृंदावन गए थे. देर रात सभी लोग लौट रहे थे. फिरोजाबाद जिले की सीमा में उनकी बस एक्सप्रेस वे पर आगे खड़े एक ट्रक से टकरा गई. हादसा काफी वीभत्स था.
जानकारी मिलने पर यूपीडा टीम और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और बस में फंसे लोगों को बाहर निकलवाने के बाद उन्हें इलाज के लिए शिकोहाबाद के संयुक्त अस्पताल भिजवाया. यहां डॉक्टरों ने 5 लोगों को मृत घोषित कर दिया. अन्य लोगों का उपचार चल रहा है.
अपर पुलिस अधीक्षक देहात अखिलेश भदौरिया ने बताया कि दुर्घटना में 5 लोगों की मौत हुई है. सभी लोग बस से मथुरा से लौट रहे थे. बस खराब खड़े ट्रक से टकरा गई. इसमें बस चालक की लापरवाही सामने आई है. हादसे का कारण चालक को नींद की झपकी का आना बताया जा रहा है.
हादसे में संदीप और बिटना देवी की मौत हो गई है. इसके अलावा नीता, लवशिखा, नैतिक, रितिक, कार्तिक, प्रांशु, सजीवन, गीता, सुशील, शशि देवी, चमचम, सावित्री देवी, आरोही, रिया, पूनम, फूलमती, सारिका, रूबी घायल हैं.
दो बाइकों की भिड़ंत में 3 की मौत : घटना टूंडला सर्किल के पचोखरा थाना क्षेत्र में एटा रोड पर गांव नगला दल के पास की है. रजावली थाना क्षेत्र के गांव नगला सिकंदर निवासी मेहताब अली के बेटे की शादी होने वाली है. शुक्रवार को दावत थी.
महताब अली के बेटे अजहरुद्दीन ने आगरा निवासी कुछ मित्रों को इसमें आमंत्रित किया था. थाना सदर सेवला नैनाना जाट निवासी अफसर अली अपने 4 अन्य साथियों के साथ 2 बाइकों से जा रहा था. पचोखरा थाना क्षेत्र में नगला दल गांव के पास उल्टी दिशा से आ रही बाइक अफसर अली की बाइक से टकरा गई.
हादसे के बाद सभी लोग बाइक से गिर गए. इसी दौरान टूंडला की तरफ से आ रही रोडवेज बस ने उन्हें कुचल दिया. हादसे में सलमान और कमल निवासी गांव मोहब्बली थाना रजावली की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि आगरा निवासी इरफान की इलाज के लिए ले जाते समय मौत हो गई. थाना प्रभारी पचोखरा पारुल मिश्रा ने बताया कि हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है. मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है.
हाथरस में सड़क हादसा, जीजा-साले की मौत: (Hathras Road Accident) अलीगढ़ रोड पर गांव महामाई सलामत नगर के पास हाईवे पर शनिवार सुबह सड़क हादसा हो गया. बाइक पर सवार होकर जीजा-साले पिंकू सोलंकी पुत्र तिलक राज सिंह (32 साल) और सुमित राठौर (28 साल) फरीदाबाद हरियाणा से अपने गांव ढकपुरा अमापुर कासगंज के लिए निकले थे. जब दोनों सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र में गांव महामाई सलामत नगर के पास पहुंचे, तो अज्ञात वाहन ने इनकी बाइक में टक्कर मार दी. इससे जीजा पिंकू सोलंकी और साले सुमित राठौर की मौत हो गयी.
बहराइच में ट्रक का पिछला पहिया फटने से हुआ हादसा, चार लोगों की मौत: (Bahraich Road Accident) जनपद के रिसिया क्षेत्र में एक ट्रक का टायर फट गया. अनियंत्रित ट्रक ने मोटर साइकिल को टक्कर मार दी. इसमें चार लोगों की मौत हो गयी.
रिसिया के गोदनी बसाही स्थित सरिया मिल के पास बहराइच की तरफ से आ रही ओवर लोड ट्रक का पहिया अचानक फट गया. नानपारा की ओर जा रही मोटरसाइकिल इसकी चपेट में आ गई. इसमें एक महिला और बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गयी. तीनों की पहचान गुलाब चौहान (25), मां लालती(40) और अजीत(10) के रूप में हुई. शाम को एक बच्चे की मौत और हो गयी.
लखनऊ में डंपर की टक्कर से मां बेटी की मौत: बंथरा थानाक्षेत्र के रोहतापुर गंव निवासी सतीश मौर्या प्राइवेट स्कूल में बस चालक है. सतीश की पुत्री हीरालाल गर्ल्स कॉलेज में कक्षा-1 की छात्रा थी. शनिवार को पैरेंट टीचर मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए सतीश की पत्नी और बेटी स्कूटी से स्कूल जा रहे थे. तभी पीछे से तेज रफ्तार डम्पर ने स्कूटी में टक्कर मार दी. इसमें दोनों की मौत हो गयी. ग्रामीणों ने डम्पर चालक को पकड़ा लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.