बदायूँ: बंदर ने छत से डाला सल्फास का पैकेट‚ बच्चों ने चूर्ण समझकर खाया‚ एक की मौत

आँखों देखी
2 Min Read
सांकेतिक चित्र
सांकेतिक चित्र

UP News: बदायूँ के वजीरगंज थाना क्षेत्र के बगरैन कस्बे में शनिवार को सल्फास खाने से मासूम बच्चे की मौत हो गई, जबकि दो अन्य की हालत बिगड़ गई है। इनमें से एक बच्चे को बिसौली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि बंदर ने कहीं से जहर की थैली (सल्फास) उठाकर सड़क पर गिरा दी थी. बच्चों ने इसे चूर्ण समझकर चाट लिया।

बगरैन कस्बा निवासी गुड्डु अली का बेटा राहत अली उर्फ ईशान (4), छोटा बेटा आतिफ अली (2) और पड़ोसी मन्नत (5) की बेटी तहसीम शनिवार दोपहर करीब एक बजे घर के बाहर सड़क पर खेल रहे थे। इसी बीच कहीं से एक बंदर जहरीले पदार्थ का पैकेट ले आया और सड़क पर डाल दिया। बच्चों ने खेल-खेल में उसे उठा लिया और टुकड़े समझकर चाटने लगे। कुछ ही देर में तीनों बच्चों की हालत बिगड़ गई।

तीनों बच्चों के मुंह से झाग निकलने लगा। परिजनों ने जब पास में जहरीले पदार्थ का पैकेट पड़ा देखा तो उनके होश उड़ गए। गुड्डू अली तुरंत दोनों बेटों को बिसौली के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां आतिफ की मौत हो गई। राहत की हालत में सुधार हो रहा है, जबकि मन्नत को उसके परिवार वालों ने घी पीने को दिया। इससे उसे उल्टी होने लगी. उनकी हालत में भी सुधार बताया जा रहा है. बंदर पैकेट कहां से लाया? इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है.

Share This Article