बदायूं हादसे में खुलासाǃ जल निगम द्वारा खोदे गए गड्ढे बने मासूमो की मौत की वजह

आँखों देखी
2 Min Read

बदायूं : स्कूल के बच्चों से भरी बस और वैन में आमने-सामने की टक्कर में 4 बच्चों और ड्राइवर की मौत से पूरे जनपद में शोक का माहोल है। जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. हादसे में 19 बच्चे घायल हुए हैं इनमें से कई की हालत गंभीर बनी हुई है। आला अधिकारी जिला अस्पताल में मौजूद हैं. वहीं हादसे के बाद जांच में बड़ा खुलासा हुआ है. घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि हादसे की वजह पाइपलाइन के लिए सड़क किनारे खोदे गए गड्ढे हैं.

इन गड्ढो की वजह से हादसा हुआ है। बताया जा रहा है गड्ढो की वजह से सड़क टूटी पड़ी है। मासूमो के परिजनों में प्रशासन की इस लापरवाही पर गहरा रोष है। बदायूं में नवीगंज के पास हुए हादसे में घायल 19 बच्चों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

घायल बच्चों का प्राथमिकता के साथ उपचार करने के निर्देश दिए हैं. वहीं प्रशासन ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को मौके से हटवा दिया है, लेकिन वहां पड़े बच्चों के चप्पल-जूते, टाई घटना की भयावता को दर्शा रहीं हैं. पहले हादसे में घायल बच्चों की संख्या 16 थी, जो बाद में बढ़कर 19 तक पहुंच गई.

सड़क किनारे खोदे गए गड्ढे बने हादसे की वजह मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि दुर्घटना का मुख्य कारण जल निगम की ओर से पिछले दिनों सड़क किनारे पाइपलाइन के लिए खोदे गए गड्ढे हैं. इसकी वजह से सड़क किनारे से टूट गई है. इन्हीं गड्ढों में गाड़ी का पहिया चला गया. साथ ही पास में एक पेड़ था, जिसकी वजह से सामने से आता हुआ वाहन नहीं दिखाई दिया और यह दर्दनाक हादसा हो गया. वहीं दूसरे प्रत्यक्षदर्शी दिनेश का कहना है कि गड्ढे बाद में भरे नहीं गए स्कूल वैन में भी क्षमतासे ज्यादा थे.

Share This Article