हापुड़ में एसपी ऑफिस पर आत्मदाह का प्रयास‚ हत्या के मामले में कार्रवाई न होने से नाराज परिजन

आँखों देखी
2 Min Read

हापुड़ में हत्या के मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने से नाराज मृतक के परिजनों ने एसपी कार्यालय पर हंगामा किया। परिजनों ने कैरोसीन की बोतल निकालकर आत्मदाह का प्रयास किया, लेकिन मौजूद पुलिसकर्मियों ने बोतल छीनकर सभी को दबोच लिया।

नगर कोतवाली क्षेत्र के दस्तोई गांव निवासी नितिन (23) का शव 25 मार्च 2024 को गांव में चक्की में बने एक कमरे में बल्ली से लटका मिला था। परिजनों ने रुपए के लेन-देन को लेकर मृतक के ताऊ और उसके दो पुत्रों पर हत्या का आरोप लगाते हुए एक अप्रैल में मुकदमा दर्ज कराया था।

न्याय के लिए थाने का चक्कर लगा रहा पीड़ित परिवार

परिजनों का आरोप है कि मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। जबकि वे लगातार थाने चौकियों के चक्कर काट रहे हैं। पुलिस की निरंकुशता से आहत मृतक के पिता लीलू, मां राजबाला, बहन सीमा, भाई राहुल मंगलवार की सुबह एक बार फिर एसपी कार्यालय पहुंचे और कार्रवाई की मांग की। लेकिन पुलिसकर्मियों ने एक बार फिर मामले में टालमटौल शुरू कर दी।

जिससे आहत परिवार के लोगों ने मोपेड में रखी कैरोसिन की बोतल निकालकर उसे अपने ऊपर छिड़कते हुए आत्मदाह करने का प्रयास किया। लेकिन मौजूद पुलिसकर्मियों ने समय रहते सभी को पकड़ा लिया और बोतल छीन ली। बाद में सभी को छोड़ दिया गया। हालांकि एसपी ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।

संवाददाता- भूपेंन्द्र वर्मा

Share This Article