Atiq Ahmed News Live: उमेश पाल हत्याकांड में फरार चल रहे अतीक अहमद के बेटे असद को आज पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान मार गिराया। असद के साथ सूटर गुलाम को भी यूपी पुलिस ने मार गिराया है। झांसी में मुठभेड़ के दौरान दोनों को पुलिस की गोली का शिकार होना पड़ा। यह दावा उत्तर प्रदेश की पुलिस ने किया है।
बेटे की मौत के बाद माफिया अतीक अहमद बुरी तरह से टूट गया है। जल जाते वक्त भरे गले से उसने कहा है कि सब कुछ मेरी वजह से हुआ है। उसने कहा कि मुझे असद की मिट्टी में जाना है। अतीक अहमद ने बेटे को दफनाए जाने की जगह के बारे में भी पूछा।
बता दे कि अतीक अहमद और उसके साथी अशरफ को 5 दिन की पुलिस हिरासत में लिया गया है। इस मामले में अगली सुनवाई 17 अप्रैल को होगी। दूसरी ओर इस एनकाउंटर को लेकर राजनीतिक गलियारों में सवाल उठने शुरू हो गए हैं।
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने एनकाउंटर पर सवाल उठाते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश में कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही है। अखिलेश यादव ने भी एनकाउंटर पर सवाल उठाए हैं। जबकि पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भी ट्वीट कर लिखा है कि यागराज के अतीक अहमद के बेटे व एक अन्य की आज पुलिस मुठभेड़ में हुई हत्या पर अनेकों प्रकार की चर्चायें गर्म हैं। लोगों को लगता है कि विकास दुबे कांड के दोहराए जाने की उनकी आशंका सच साबित हुई है। अतः घटना के पूरे तथ्य व सच्चाई जनता के सामने आ सके इसके लिए उच्च-स्तरीय जांच जरूरी।
अखिलेश यादव झूठे एनकाउंटर करके भाजपा सरकार सच्चे मुद्दों से ध्यान भटकाना चाह रही है। भाजपाई न्यायालय में विश्वास ही नहीं करते हैं। आज के व हालिया एनकाउंटरों की भी गहन जांच-पड़ताल हो व दोषियों को छोड़ा न जाए। सही-गलत के फैसलों का अधिकार सत्ता का नहीं होता है। भाजपा भाईचारे के खिलाफ है।
इस मामले में एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने एसटीएफ को बधाई दी है। अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम को मुठभेड़ में मार गिराए जाने के बाद एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि सरकार अपराधियों और माफियाओं को मिटाने के प्रति प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि सरकार और प्रदेश की कानून व्यवस्था जीरो ट्रांसलेट नीति पर काम कर रही है।