गजब: UP में टमाटर की सुरक्षा के लिए दुकानदार ने रखे बाउंसर, बोला- “लूट के डर से सुरक्षा जरूरी”

Manoj Kumar
3 Min Read
#image_title
टमाटर की सुरक्षा में लगे बाउंसर फोटो:सोशल मीडिया

उत्तर प्रदेश: अक्सर आपने सोने-चांदी की दुकान पर बाउंसर या गनर खड़े हुए देखे होंगे ताकि कोई कीमती सामान न चुरा ले। लेकिन उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर में एक सब्जी विक्रेता ने अपनी दुकान पर दो बाउंसरो को खड़ा कर सब्जी बेच रहा है। बताया जा रहा है की सब्जी दुकानदार सपा नेता है और टमाटर की महंगाई को देखते हुए विरोध स्वरूप उसने ऐसा किया है। 

दरअसल, इन दिनों टमाटर का ‘भाव’ आसमान पर है। एक पखवाड़े पहले तक ट 15 रुपए से 20 रुपये प्रति किलो बिकने वाला टमाटर अब 120 से 150 रुपये प्रति किलो मिल रहा है। इसे देखते हुए वाराणसी के लंका क्षेत्र के नगवां सब्जी बेचने वाले सपा कार्यकर्ता अजय फौजी ने विरोध जताने के लिए अपनी दुकान पर बाउंसर को तैनात किया है। उसने पोस्टर भी लगाया है। जिसमें लिखा है कि पहले पैसे तब टमाटर। कृपया टमाटर को न छुएं।

इस बाबत जब सब्जी दुकानदार अजय फौजी से पूछा गया तो उसने बताया कि टमाटर काफी महंगा हो गया है। महंगाई की मार में लोग लोग 100 और 50 ग्राम ले रहे हैं। कई जगहों से सूचना आई कि टमाटर को लेकर मारपीट हो रही है। तो कहीं टमाटर लूट लिया जा रहा है। हर जगह टमाटर के कारण विवाद की स्थिति हो गई है। विवाद से बचने के लिए दुकान पर अपनी और टमाटर की सुरक्षा के लिए दो बाउंसर को तैनात किया है। जब सारे टमाटर बिक जाएंगे या इनके दाम सस्ते हो जायेगें तो इन बाउंसर को छुट्टी कर देंगे।

बताया गया कि दुकान पर कोई भी ग्राहक जब सब्जी छूकर मोलभाव करता है तो तो बाउंसर उसे रोक ले रहे हैं। कहते हैं कि आपको जो चाहिए मांग कर लीजिए। पहले पैसा दीजिए फिर टमाटर लीजिए। वहीं मौके पर मौजूद कई लोगों ने कहा कि दुकानदार सपा कार्यकर्ता है। इसी वजह से वह महंगाई का इस तरह से विरोध कर चर्चा में आना चाहता है। अब इस दुकान की चर्चा पूरे शहर में होने लगी है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply