यूपी में भेड़ियों के बाद लकड़बग्घों का आतंक, हमला कर पशुबाड़े से 25 भेड़ों को मारकर दर्जनों को उठा ले गए

Manoj Kumar
3 Min Read

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेडिय़ों के आंतक के बाद अब हमीरपुर जिले के पाटनपुर गांव में लकड़बग्घे के झुंड ने गांव के अंदर बने एक पशुबाड़े में घुसकर भेड़ों पर हमला कर दिया। जिससे 25 भेड़ों की मौत हो गई, वहीं एक दर्जन भेड़ों के बच्चो को उठाकर ले गए हैं। घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। सूचना पर कमिश्नर और डीआईजी ने गांव पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण कर वन विभाग के अफसरों को लकड़बग्घे के झुंड को पकडऩे के निर्देश दिए गए है। विभाग ने मृत भेड़ों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई की है। लकड़बग्घो के हमले से गांव में दहशत का माहौल है।

जानकारी के अनुसार, हमीरपुर जिले के बिंवार थाना क्षेत्र के पाटनपुर गांव में जयवीर पाल ने ग्राम पंचायत की जमीन के पास अपना पशुबाड़ा बनाया हुआ है। शनिवार रात को लकड़बाघो के एक झुंड ने उस पशुबाड़े पर हमला कर लगभग तीन दर्जन भेड़ों पर हमला बोलकर 25 भेड़ों को मार डाला। वहीं एक दर्जन भेड़ों के बच्चों को उठाकर ले गए। रविवार को पशुबाड़े से लेकर गांव के बाहर तक भेड़ों के क्षतविक्षत शव मिलने पर पूरे गांव में हड़कंप मच गया है। सूचना पाते ही बिंवार थाना पुलिस और वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे।

वन विभाग की टीम ने पशुबाड़े से लेकर गांव तक लकड़बग्घे के पैरों के निशान देखकर और कई घंटे की जांच पड़ताल के बाद लकड़बग्घे के मूमेंट की पुष्टि की। मृत भेड़ों की गर्दन और शरीर के अलावा पैरों में दांतों से काटने के गहरे निशान पाए गए है। मृत भेड़ों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। लकड़बग्घों के हमले की जानकारी पर चित्रकूटधाम बांदा मंडल के कमिश्रर बीके त्रिपाठी व डीआईजी अजय कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। वही आज दोपहर आए नये डीएम घनश्याम मीणा व एसपी डाँ.दीक्षा शर्मा समेत अन्य अधिकारी भी घटनास्थल पहुंचे।

अफसरों ने घटनास्थल का निरीक्षण कर
पशु मालिक व ग्रामीणों से जानकारी ली।
उन्होंने बताया कि बरसात होने से वन क्षेत्र में पानी भरने पर जंगल से लकड़बग्घे भटक कर आ गए है। वन विभाग की टीम गांव में ही रहेगी और जंगली जानवरों को पकड़कर दूरस्थ के जंगल में छोड़ा जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों से सतर्क रहने को कहा है। अफसरों ने वन विभाग के अधिकारियों को खूंखार लकड़बग्घे को पकडऩे के निर्देश दिए है। वहीं पूरे गांव के लोगों ने लाठी डंडे से लैस होकर रात मेें जागने का फैसला किया है।

Share This Article