बागपत में ट्यूशन पढ़कर लौट रहा 7 वर्षीय बच्चा लापता, 24 घंटे बाद भी सुराग नहीं लगने पर अनहोनी की आशंका

Manoj Kumar
2 Min Read
सूर्यांश

उत्तर प्रदेश: बागपत जनपद के खेकड़ा थाना क्षेत्र से बृहस्पतिवार की शाम से एक 7 वर्षीय बच्चे के 24 घंटे बाद भी सुराग नहीं लग सका है। पुलिस ने डॉग स्क्वायड की टीम ले जाकर बच्चे की जंगल में भी तलाश कराई। लेकिन शुक्रवार दोपहर तक भी बच्चा नहीं मिल पाने से परिजन अनहोनी की आशंका से चिंतित है। उधर, पुलिस टीम बच्चे की तलाश में जुटी है।

जानकारी के मुताबिक, बागपत के खेकड़ा थाना क्षेत्र के फखरपुर गांव निवासी सूर्यांश पुत्र सोहनवीर( उम्र 7 वर्ष) गांव के ही पब्लिक स्कूल में एलकेजी में पढ़ता है।गुरुवार शाम को ट्यूशन पढ़ने के लिए गया था। ट्यूशन पड़कर वापस लौटते समय बच्चा रास्ते से ही लापता हो गया। बच्चा घर नहीं लौटा तो परिजन ने अनहोनी की आशंका के चलते पुलिस को इसकी सूचना दे दी। पुलिस ने डॉग स्क्वॉड लेकर गांव और जंगल में बच्चे की तलाश की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला।

शुक्रवार की सुबह पुलिस फिर गांव पहुंची और जंगल में बच्चे की तलाश शुरू की। पुलिस टीम के साथ ग्रामीण भी बच्चे की तलाश में लगे हैं। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो बच्चे की तलाश के लिए ड्रोन की मदद भी ली जाएगी। उधर बच्चे का कोई सुराग नहीं लगने पर परिवार में मातम का माहौल है। परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। किसी अनहोनी की आशंका से चिंतित परिजन बेसब्री से बच्चे की तलाश में जुटे हैं। पुलिस ने बताया कि बच्चे का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply