UP के शाहजहांपुर में बोर्ड परीक्षा देने जा रहे 4 छात्रों की दुर्घटना में मौत, 6 घायल

आँखों देखी
2 Min Read

शाहजहाँपुर: जिले में मंगलवार सुबह एक कार के पेड़ से टकरा जाने से दो छात्राओं समेत चार छात्रों की मौत हो गयी और छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये. ये सभी 10वीं बोर्ड की परीक्षा में शामिल होने जा रहे थे. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि थाना कैंट क्षेत्र के बरेंद्रा गांव निवासी 10 छात्र आज सुबह 10वीं कक्षा की गणित की परीक्षा देने के लिए कार (इको) से जैतीपुर स्थित स्कूल जा रहे थे.

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) संजय कुमार ने पीटीआई-भाषा को बताया कि जलालाबाद-शाहजहांपुर मार्ग पर जरवन गांव के पास कार का टायर फट गया और वह अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर खाई में पलट गयी.

कुमार ने बताया कि अनुराग कुशवाहा (15), अनुराग श्रीवास्तव (14), प्रतिष्ठा मिश्रा (15) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मोहनी मौर्य (16) को मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर मृत घोषित कर दिया गया.

उन्होंने बताया कि छह अन्य अभ्यर्थी भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं और उन्हें पुलिस ने सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है.

 यह भी पढ़े: ED ने लालू की करीबी विधायक किरण देवी व अरुण यादव के घर समेत 3 जगह की छापेमारी, मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है मामला

Share This Article