मेरठ में बॉयलर फटने से 2 लोगों की मौत, 3 घायल, दिन निकलते ही हादसे से दहला इलाका

आँखों देखी
2 Min Read

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ के इंचौली थाना क्षेत्र के वाना गांव में सोमवार को दिन निकलते ही बड़ा हादसा हो गया. इलाके में टायर पिघलाने वाली एक फैक्ट्री में बॉयलर फटने से दो लोगों की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलने पर कई थानों की फोर्स पहुंच गई है और बचाव कार्य शुरू हो गया है।

दिन निकलते ही विस्फोट से इलाका दहल गया।

मंगलवार को दिन निकलते ही बॉयलर फटने से आसपास का इलाका दहल गया। मौके पर पहुंचे एसपी देहात कमलेश बहादुर सिंह ने बताया कि दुर्गा टायर्स के नाम से टायर गलाने की फैक्ट्री है. सुबह फैक्ट्री में मजदूर काम कर रहे थे। इसी बीच शाम करीब साढ़े छह बजे फैक्ट्री में बॉयलर फट गया। इस घटना में मेरठ के मवाना क्षेत्र के किशोरीपुर गांव निवासी दो मजदूरों की मौत हो गई है. 2 की हालत गंभीर है. यह फैक्ट्री यहीं के रहने वाले अमित ठाकुर की बताई जा रही है। मौके पर पुलिस है और बचाव कार्य जारी है.

यह भी पढ़े: UP के शाहजहांपुर में बोर्ड परीक्षा देने जा रहे 4 छात्रों की दुर्घटना में मौत, 6 घायल

Share This Article