लखनऊ, विशेष संवाददाता । बलिया में स्वास्थ्य विभाग में फर्जी ढंग से नियुक्ति पाने वाले 143 स्वास्थ्य कर्मियों की बर्खास्तगी होगी। 40 कर्मियों के खिलाफ बर्खास्तगी के लिए विभागीय कार्रवाई शुरू करने और 103 को सुनवाई का अंतिम अवसर देते हुए सेवा समाप्ति की संस्तुति की गई है
डीएम बलिया द्वारा भेजी गई जांच रिपोर्ट के आधार पर निदेशक प्रशासन डा. राजागणपति आर. ने प्रमुख सचिव को भेजी रिपोर्ट में तत्कालीन दो सीएमओ और पटल सहायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की संस्तुति भी कर दी गई है मिर्जापुर में 64 स्वास्थ्य कर्मियों की फर्जी नियुक्ति प्रकरण के बाद बलिया में भी यह मामला सामने आया है.
जिसको लेकर हड़कंप मचा हुआ है. जांच रिपोर्ट में सामने आया है कि 8 सितंबर 2010 को शासन के जरिए चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती पर रोक लगा दी गई थी. केवल आउटसोर्सिंग के जरिए ही कर्मचारियों को रखने का आदेश दिया गया था. इसके विपरीत बलिया के तत्कालीन 2cm मोर स्थापना लिपिक ने शासनादेश को नजरअंदाज करते हुए 103 नियुक्तियां कर दी थी.