फिरोजाबाद के हॉस्पीटल बने मौत घर,विभाग सुस्त,संचालक मस्त

आँखों देखी
2 Min Read

फिरोजाबाद ।

स्वास्थ्य विभाग सुस्त,प्राइवेट हॉस्पीटल संचालक मस्त,

फिरोजाबाद के फर्जी हॉस्पीटलों ने एक महीने में आधा दर्जन मरीजों की ली जान

फिरोजाबाद के प्राइवेट अस्पताल में एक और महिला की मौत,लोगों ने काटा जमकर हंगामा

फिरोजाबाद के प्राइवेट हॉस्पीटल बने मौत घर,नहीं होता कोई डॉक्टर मौजूद,

हॉस्पीटलों में इलाज नहीं, ली जाती है जान,

इलाज के नाम पर होती है मोटी वसूली,विभाग नहीं करता बड़ी कार्यवाही

फिरोजाबाद में फर्जी हॉस्पीटलों की बल्ले बल्ले

एक महीने में आधा दर्जन लोगों की ली जान,फर्जी हॉस्पीटलों की मौज ही मौज

मौत होने के बात करता है विभाग कार्यवाही

फर्जी हॉस्पिटल सील करने के बावजूद भी करते रहते हैं अन्य मरीजों का इलाज

आखिर विभाग क्यों रहता है मौन,कब करेगा ताबड़तोड़ कार्यवाही

फिरोजाबाद । जनपद फिरोजाबाद में आजकल प्राइवेट हॉस्पिटल संचालकों की बल्ले बल्ले होती नजर आ रही है । वही आपको बताते चलें कि जिले में प्राइवेट हॉस्पिटलों व फर्जी हॉस्पिटलों में पिछले एक महीने में आधा दर्जन से ज्यादा मरीजों की मौत हो चुकी है । मौत होने के बाद लोगों ने जमकर हंगामा भी काटा,रोड जाम करके अपना रोष भी प्रकट किया । लेकिन फिरोजाबाद स्वास्थ्य विभाग के ढुलमुल रवैया और शिथिलता बरतने के कारण कोई बड़ी कार्यवाही नहीं हुई है ।

फिरोजाबाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोई बड़ी कार्यवाही न होने के कारण ऐसे प्राइवेट हॉस्पिटल संचालकों के हौसले बुलंद होते रहते हैं । तो इससे साफ और स्पष्ट होता है कि फिरोजाबाद का स्वास्थ्य विभाग फिरोजाबाद का स्वास्थ्य प्रशासन आखिर क्यों बड़ी कार्यवाही नहीं करता है । जिससे इन प्राइवेट हॉस्पिटलों पर लगाम लगाई जा सके साथ ही इलाज के दौरान मौत का सिलसिला बंद हो सके ।

जे पी सिंह
संवाददाता
फिरोजाबाद

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply