सरकार के खिलाफ खबर चलाने वाले यूट्यूब चैनल बंद

1 Min Read
#image_title

नई दिल्ली, संवाददाता। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की पीआईबी फैक्ट चेक यूनिट (एफसीयू) ने छह यूट्यूब चैनलों पर कार्यवाही की है। दावा किया गया है कि ये देश में समन्वित तरीके से काम कर रहे थे और गलत जानकारी फैला रहे थे। आपको बता दें कि यह दूसरी ऐसी कार्रवाई है, यूट्यूब चैनलों कार्रवाई की जा रही है है।

फैक्ट चेक यूनिट ने इन चैनलों द्वारा फैलाई जा रही फर्जी खबरों का मुकाबला करने के लिए 100 से ज्यादा फैक्ट चेक वाले छह अलग-अलग ट्विटर थ्रेड जारी किए। छह यूट्यूब चैनल समन्वित रूप से गलत सूचना के नेटवर्क के हिस्से के रूप में काम करते पाए गए, जिनके लगभग 20 लाख सब्सक्राइबर थे।

उनके वीडियो को 51 करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है। इनमें नेशन टीवी 5.57 लाख सब्सक्राइबर, 21,09, 87, 523 व्यूज, संवाद टीवी 10.9 लाख सब्सक्राइबर और 17,31,51,998 व्यूज, सरोकार टीवी 21.1 हजार सब्सक्राइबर और 45,00,971 व्यूज, नेशन 24, 25.4 हजार सब्सक्राइबर और 43,37,729 व्यूज तथा स्वर्णिम भारत 6.07 हजार सब्सक्राइबर और 51,32,96,337 व्यूज शामिल हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply Cancel reply

Exit mobile version