मानवता शर्मशारǃ 100 रूपए कम होने पर डॉक्टर ने नही किया पत्रकार का उपचार‚ बिना इलाज के हुई मौत

Manoj Kumar
2 Min Read
घटना के विरोध इक्कठा हुए पत्रकार
घटना के विरोध इक्कठा हुए पत्रकार

शामली। दुनिया में डॉक्टर को भगवान का रूप माना जाता है‚ लेकिन इस पेशे में कुछ हैवान भी घुस आए हैं जो केवल पैसा कमाने के लिए डॉक्टर बने हैं। इन लोगो के लिए मरीज की जान से ज्यादा पैसा अहमियत रखता है।

शनिवार को एक ऐसे ही हैवान डॉक्टर की वजह से एक पत्रकार की जान चली गई। मामला शामली का है जहां एक चिकित्सक ने इमरजेंसी फीस में मात्र 100 रुपए कम होने के कारण पत्रकार का इलाज करने से मना कर दिया। बताया जा रहा है पत्रकार के परिवार के पास 900 रूपए थे‚ जबकि डॉक्टर की फीस 1000 रूपए थी। गंभीर रूप से बिमार पत्रकार अस्पताल की चौखट पर तड़पता रहा लेकिन डॉक्टर का जरा भी दया नही आयी।

हैवान बने डॉक्टर ने मजबूर पत्रकार को जिंदगी और मौत के बीच झूंझते हुए छोड़ दिया। जिसके परिणाम स्वरूप वरिष्ठ पत्रकार की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा गया।

घटना से गुस्साएं दर्जनों पत्रकारों ने शहर की सड़कों पर पैदल मार्च निकालते हुए जमकर हंगामा प्रदर्शन किया। पत्रकारों ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी डॉक्टर के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की है।  साथ ही शाम तक मुकदमा दर्ज न होने पर अनशन की चेतवानी भी दी गई है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply