Shamli: आँख आने पर चश्मा लगाया तो हुआ संघर्ष‚ मारपीट में युवक की मौत

2 Min Read

Shamli: शामली जनपद में बाबरी क्षेत्र के कैडी गांव में बच्चों के चश्मा लगाने को लेकर दो पक्षों में संघर्ष हो गया। दोनों पक्षों में खूब लाठी-डंडे चले। जिसमें दोनों पक्षों के पांच घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक की हालत को गंभीर देखते हुए पीजीआई चंडीगढ़ में भर्ती कराया गया, जहां पर उपचार के दौरान एक पक्ष के 23 वर्षीय युवक की मौत हो गई। पुलिस ने कई को हिरासत में लिया है।

दरअसल, कैडी गांव के रहने वाले सद्दाम, सोमीन के बीच चश्मा लगाने को लेकर कहासुनी हो गई। दोनों के बीच मारपीट भी हो गई। ग्रामीणों ने दोनों को समझा बुझाकर घर भेज दिया।

इसके बाद सद्दाम पक्ष के कुछ लोग सोमीन पक्ष के यासीन के घर पर लाठी-डंडे लेकर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर एक पक्ष के पांच लोगों को घायल कर दिया। घायल 23 वर्षीय मुन्ना को पीजीआई चंडीगढ़ में भर्ती कराया गया, जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

हीं, पुलिस ने देर शाम तीन लोगों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

उधर, युवक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मोहल्ले के लोग पीड़ित परिवार को सांत्वना देने में लगे हुए थे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply Cancel reply

Exit mobile version